Pm Kisan Land Seeding Kaise Kare – किसान करें ये काम, तुरन्त आयेगा 12वीं किस्त का रुका हुआ पैसा




pm kisan land seeding kaise karePm Kisan Land Seeding Kaise Kare – आप सभी किसानो के लिए धमाकेदार खुशखबरी है कि, पी.एम किसान योजना की 12वीं किस्त को जारी कर दिया गया है | जिसको लेकर देश के सभी किसानो में, खुशी और हर्ष का माहौल बना हुआ है लेकिन हमारे अनेको किसानो को PM Kisan Land Seeding Problem की वजह से पी.एम किसान योजना की 12वीं किस्त का पैसा प्राप्त नहीं हुआ है और इसीलिए हम आपको इस लेख मे, विस्तार से PM Kisan Land Seeding Problem के बारे में बताये आपको बता दें कि, आप
सभी किसानो को समर्पित इस लेख में, हम ना केवल आपको विस्तार से PM Kisan Land Seeding Problem के मूल कारण के बारे मे बतायेगे बल्कि हम आपको विस्तार से PM Kisan Land Seeding Problem के समाधान के बारे में भी बतायेगे ताकि आप सभी किसान खुद से अपनी इस समस्या का समाधान कर सके और इसका लाभ प्राप्त कर सकें।
Pm kisan land seeding – धबरायें नहीं, आपको मिलेगा 12वीं किस्त का पैसा
Post Name प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
Post Date 20/10/2022
Article name PM Kisan Land Seeding Problem?
The subject of the article PM Kisan Land Seeding Problem का मूल कारण क्या है
Goal of the article PM Kisan Land Seeding Problem का समाधान प्रदान करना
When was the 12th installment released under PM Kisan Yojana 17 अक्टूबर, 2022
Under the 12th installment, the total installment of Rs. 16 हजार करोड़ रुपयो की राशि जारी की गई
When will the 13th installment of PM Kisan Yojana be released फरवरी, 2023 के अन्तिम सप्ताह में ( संभावित )
Pm kisan Land seeding Link -2022-2023


Official website Click Now
PM Kisan Land Seeding Problem :-

अपने इस लेख मे, हम आप सभी पी.एम किसान योजना के लाभार्थी किसानो का हार्दिक स्वागत करते हुए आपको विस्तार से PM Kisan Land Seeding Problem के बारे मे बताना चाहते है जिसके लिए आपको अन्त तक इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा ताकि आप इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकते है।

( PM Kisan ) हम, आप सभी किसान भाई – बहनो को बता देना चाहते है कि, PM Kisan Land Seeding Problem के तहत अपना – अपना बैनिफिशरी स्टेट्स चेक करने के लिए आपको ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाना होगा जिसकी पूूरी स्टेप बाय स्टेप जानकारी हम आपको इस लेख मे प्रदान करेगे ताकि आप इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें

PM Kisan Land Seeding Problem का मूल कारण क्या है

17/10/2022 को पी.एम मोदी द्धारा पी.एम किसान योजना की 12वीं किस्त को जारी किया गया लेकिन हमारे अनेको किसानो को इस किस्त का पैसा नहीं मिला क्योंकि उनके बैनिफिशरी स्टेट्स मे, Land Seeding – NO दिखा रहा था जिसकी मूल वजह हैं –

इन किसानो का इनके क्षेत्र के पटवारी द्धारा भौतिक सत्यापन नहीं किया गया और
ना ही किसानो ने खुद से प्रयास से करके पटवारी के माध्यम से अपना भौतिक सत्यापन करवाने का प्रयास किया गया जिसकी वजह से केंद्र सरकार ने, इनके पैसे को जारी कर दिया गया है लेकिन Land Seeding – NO की वजह से उनके खाते में किस्त के पैसे नहीं आयें।
उपरोक्त कारण की वजह से हमारे अनेको किसानो को पी.एम किसान योजना के तहत जारी 12वीं किस्त का पैसा नहीं मिला।

Land Seeding – NO स्टेट्स वाले किसान करें ये काम, तुरन्त आयेगा 12वीं किस्त का रुका हुआ पैसा – PM Kisan Land Seeding Problem

Note :- यदि आपको भी दुर्भाग्यवश पी.एम किसान योजना की 12वीं किस्त का पैसा सिर्फ इस वजह से नहीं मिली क्योंकि आपके बैनिफिशरी स्टेट्स मे Land Seeding – NO दिखा रहा था तो आपको घबराने की जरुरत नहीं है इसका त्वरित समाधान आप खुद से कर सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से हैं –

सबसे पहले आपको अपने क्षेत्र के पटवारी की जानकारी प्राप्त करनी होगी,
जानकारी प्राप्त करने के बाद आपको किसी भी कार्य – दिवश मे, आधिकारीक तौर पर पटवारी से जाकर मिलना होगा,
उनके सामने अपनी समस्या को प्रस्तुत करना होगा और अपने भौतिक सत्यापन अर्थात् Land Seeding करने का निवेदन करना होगा,
इसके पटवारी आधिकारीक तौर पर आपके घर पर आयेगे और आपका भौतिक सत्यापन करेगे,
सब कुछ सही पाये जाने के बाद वे लिस्ट में, आपका नाम जोड़ देंगे और केंद्र सरकार को भेज देंगे और
अन्त में, यदि संभव हुआ तो आपको कुछ समय बाद 12वीं किस्त का रुका हुआ पैसा मिल जायेगा अन्यथा आगामी पी.एम किसान योजना की 13वीं किस्त के जारी होने के समय ही आपको 12वीं किस्त को मिलाकर एक साथ 4,000 रुपयो की किस्त प्रदान की जायेगी।
अन्त, इस प्रकार आप सभी किसान खुद से अपनी इस समस्या का समाधान कर सकते है औऱ इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं।



Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *