Voter Card New Niyam 2022 , अब साल में चार बार वोटर ऑनलाइन बनाने का मिलेगा मौका और 17 साल की उम्र में जुड़ेगा नाम




Voter Card New Niyam 2022

Voter Card New Niyam 2022:– बिहार के नए मतदाताओं के लिए मतदाता सूची में पंजीकरण Matdata Suchi New Niyam 2022 के लिए अब चार योग्यता तिथियां निर्धारित की गई हैं। मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करने के लिए उन्हें चार मौके मिलेंगे।इससे पहले एक बार 1 जनवरी की अर्हक तिथि के आधार पर मतदाता सूची में नए मतदाताओं के नाम दर्ज किए जाते थे। Voter Card New 2022अब 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई और 01 अक्टूबर के अलावा योग्यता तिथि भी निर्धारित की गई है।Voter Card New Update 2022 इन चार अर्हक तिथियों के अनुसार मतदाता सूची में प्रारूप प्रकाशन की तिथि से 09 नवंबर 2022 के बाद आवेदन किया जा सकता है। साथ ही पहली मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की उम्र 18 साल रखी गई थी, जिसे अब 17 साल कर दिया गया है. अब 17 साल पूरे कर चुके लोग भी मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। हालांकि उन्हें वोट का अधिकार 18 साल बाद ही मिलेगा।. वोटर कार्ड न्यू नियम 2022 की सम्पूर्ण जानकरी इस पोस्ट के माध्यम से बताई गई गई और ऑनलाइन करने का लिंक भी दिया गया है. पोस्ट अच्छा लगे तो प्लीज इसे शेयर करे.

Voter Card New Niyam 2022 Overviews
Post Name Voter Card New Niyam 2022 | अब साल में चार बार वोटर ऑनलाइन बनाने का मिलेगा मौका और 17 साल की उम्र में जुड़ेगा वोटर लिस्ट में नाम.
Post Date 02-08-2022
Post Type Voter Card New Niyam 2022
Department The Election Commission of India
Card Name Voter Card
Official Website https://www.nvsp.in/
Voter Helpline App Click Here
Voter Aadhar Link Online Click Here
Toll Free Number Address: Nirvachan Sadan, Ashoka Road, New Delhi 110001
EPABX: 23052205 – 10, 23052212 – 18, 23052146, 23052148, 23052150
Email: complaints[at]eci[dot]gov[dot]in
Faxline: 23052219, 23052162/63/19
Control Room: 23052220, 23052221
Short Info. Voter Card New Niyam 2022:- Now four qualifying dates have been set for the new voters of Bihar to register in the voter list. He will get four chances to include his name in the voter list. Earlier, once on the basis of the qualifying date of January 01, the name of new voters was entered in the voter list. Now in addition to 01 January, 01 April, 01 July and 01 October, the qualifying date has also been set. According to these four qualifying dates, application can be made after 09 November 2022 from the date of publication of draft in the voter list. Along with this, now those who have completed 17 will also be able to apply online for adding name in the voter list. The complete information about the Voter Card New Rule has been told through this post and a link to do it online has also been given. If you like the post, please share it



Voter Card kya hai | वोटर कार्ड क्या है?

भारतीय मतदाता पहचान पत्र भारत के वयस्क अधिवासियों के लिए भारत के चुनाव आयोग द्वारा जारी किया गया एक पहचान दस्तावेज है, जो उन व्यक्तियों को जारी किया जाता है जिन्होंने 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली है, मुख्य रूप से भारतीय मतदाता पहचान पत्र नगर पालिकाओं, देश के राज्यों के लिए . और राष्ट्रीय चुनाव में अपना वोट डालते समय भारतीय नागरिकों के लिए एक पहचान प्रमाण के रूप में कार्य करता है। यह मोबाइल फोन सिम कार्ड खरीदने या पासपोर्ट के लिए आवेदन करने जैसे अन्य उद्देश्यों के लिए सामान्य पहचान, पता और आयु प्रमाण के रूप में भी कार्य करता है। यह भूमि या हवाई मार्ग से नेपाल और भूटान की यात्रा के लिए एक यात्रा दस्तावेज के रूप में भी कार्य करता है। इसे चुनावी फोटो पहचान पत्र (ईपीआईसी) के रूप में भी जाना जाता है। इसे पहली बार 1993 में मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषन के कार्यकाल के दौरान पेश किया गया था।

Voter Card New Niyam 2022 || वोटर कार्ड न्यू नियम 2022 क्या है?

इससे पहले एक बार 1 जनवरी की अर्हक तिथि के आधार पर मतदाता सूची में नए मतदाताओं के नाम दर्ज किए जाते थे। अब 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई और 01 अक्टूबर के अलावा योग्यता तिथि भी निर्धारित की गई है। इन चार अर्हक तिथियों के अनुसार मतदाता सूची में प्रारूप प्रकाशन की तिथि से 09 नवंबर 2022 के बाद आवेदन किया जा सकता है। साथ ही पहली मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की उम्र 18 साल रखी गई थी, जिसे अब 17 साल कर दिया गया है. अब 17 साल पूरे कर चुके लोग भी मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। हालांकि उन्हें वोट का अधिकार 18 साल बाद ही मिलेगा। इसके अलावा जानकारी के अनुसार वोटर कार्ड में कुछ और नए बदलाव किये जायेगे. जैसे की अब वोटर कार्ड में पत्नी (Wife) के स्थान पर जीवनसाथी (Spouse) लिखा होगा. जिससे नौकरी करने वाले व्यक्ति पति या पत्नी को वोट करने में सुविधा होगी

Voter List me online Nam kaise jode 2022 || वोटर लिस्ट में नाम कैसे जोड़े ऑनलाइन 2022

वोटर कार्ड के लिए आवेदन आप 3 तरीके से कर सकते है.

NVSP Portal (वोटर पोर्टल) से ऑनलाइन आवेदन:-

अगर आपके पास कंप्यूटर है तो आप NVSP के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये

सबसे पहले दिए गए रजिस्टर के बटन पर क्लीक कर मांगे गए सभी जानकारी को भर कर रजिस्टर कर ले

अब दिए गए यूजर नाम और पासवर्ड से लॉग इन करके मांगे गए सभी जानकरी को भरे और फॉर्म को सबमिट करे दे

अब कुछ दिनों तक वेट करे आपके नंबर पर एक सन्देश आएगा और आपको ERO ऑफिस डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जायेगा

उसके बाद आप नाम वोटर लिस्ट में जोड़ दिया जायगा और आपके एड्रेस पर एक वोटर आईडी कार्ड सेंड कर दिया जायेगा

 

ज्याद जानकारी के लिए निचे लिंक सेक्शन में दिए गए विडियो को देखे




Voter Helpline App से ऑनलाइन आवेदन:-

अगर आपके पास कंप्यूटर नही है तो आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से Voter Helpline App को इंस्टाल करे और दिए गए New Voter Registration के बटन पर क्लीक करे

मांगे गए सभी जानकरी को भरे और फॉर्म को सबमिट करे दे

अब कुछ दिनों तक वेट करे आपके नंबर पर एक सन्देश आएगा और आपको ERO ऑफिस डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जायेगा

उसके बाद आप नाम वोटर लिस्ट में जोड़ दिया जायगा और आपके एड्रेस पर एक वोटर आईडी कार्ड सेंड कर दिया जायेगा

ज्याद जानकारी के लिए निचे लिंक सेक्शन में दिए गए विडियो को देखे




Offline Form से आवेदन :- 2022

सबसे पहले निचे लिंक सेक्शन में दिए गए फॉर्म 6 को डाउनलोड करे और मांगे गए सभी जानकारी को भरे

ऊपर बताये गए डाक्यूमेंट्स का फोटो कॉपी फॉर्म के पीछे लगाये और फोटो चिपकाये

अब अपने एरिया के BLO के बारे में पता कर उनके पास फॉर्म को जमा कर दे

आपका वोटर लिस्ट में नाम जोड़ दिया जायेगा

How to link voter card with Aadhar online || वोटर कार्ड आधार से लिंक कैसे करे ऑनलाइन

अभी-अभी भारत सरकार के द्वारा ही अपडेट निकल के आया हुआ है कि आप अपने वोटर कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक करना चाहते हैं तो आपके पास दो विकल्प है? जिसके माध्यम से आप अपने वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड के साथ नहीं कर सकते हैं

Online Link:- बिहार सरकार ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक करने के लिए सबसे पहले आपको Voter Helpline एप्लीकेशन को मोबाइल में डाउनलोड करना होगा या फिर आप किसी Laptop / Desktop से करना चाहते हैं तो आपको NVSP Portal वेबसाइट पर जाना होगा

अब दिए गए Login/ Register के बटन पर क्लीक Don’t have Account Register as a new User के आप्शन पर क्लीक कर मांगे गए सभी जानकरी जैसे की मोबाइल नंबर, आवेदक का नाम और वोटर कार्ड नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. उसके बाद यूजर नाम और पासवर्ड से लॉग इन करना होगा

लॉग इन करने के बाद Information Of Aadhar Number by Exiting Electors के आप्शन पर क्लिक कर Form 6B के आप्शन पर क्लीक करे

अब मांगे गए सभी जानकरी जैसे की आधार कार्ड नंबर अगर आधार कार्ड नही है तो आप और भी बहुत सारे डाक्यूमेंट्स के माध्यम से सत्यापन पर सकते है. आधार कार्ड भर कर वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड के साथ आसानी से लिंक कर सकते हैं

Note- जिनके पास आधार कार्ड नहीं है वो दुसरे किसी डॉक्यूमेंट को उपलोड कर आधार वोटर आईडी कार्ड सत्यापन कर सकते है.

Offline Link:- जो लोग ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड में आधार कार्ड लिंक नहीं कर सकते हैं. वह ऑफलाइन की प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं. ऑफलाइन वोटर आईडी कार्ड में आधार कार्ड लिंक करने के लिए आपको फॉर्म 6B को सही प्रकार से भरकर बीएलओं या ईआरओ कार्यालय में जमा करना होगा. उसके बाद आपकी Voter Card में आधार कार्ड लिंक कर दिया जाएगा




Voter Card Online Links 2022
Vote Card Apply Online NVSP || Voter Helpline
Form 6B Download Link Click Here
Aadhar Voter Link Aadhar Voter Link Click Here
Aadhar Voter Link NVSP Portal Reg || Login
Official Website Click Here


 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *