Solar Rooftop Online Application Bihar 2022 | सोलर पैनल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बिहार | छत पर लगाये Soler System सरकार देगी पैसा | NBPDCL Solar Rooftop Apply Online 2022

Solar Rooftop Online Application Bihar, 2022:– बिहार जल जीवन हरियाली योजना के अंतगर्त Solar Rooftop Yojana 2022 चलाई जाती है. इस योजना के अंतगर्त बिजली उपभोक्ता निजी छत पर सोलर पैनल लगाने पर सरकार के द्वारा लगभग 65% तक अनुदान राशी दी जाती है. . इस योजना के अंतगर्त बिजली उपभोक्ता अपने निजी छत और निजी छत और हाऊसिंग सोसाईटी एवं आवास कल्याण सोसाईटी एवं अन्य पर 1 किलोवाट से लेकर 500 किलोवाट तक का Soler System लगकर अनुदान की राशी प्राप्त कर सकता है

Bihar Soler Panel Yojana, 2022 हेतु इच्छुक बिजली उपभोक्ता ऑनलाइन आवेदन कर सकते है 
NBPDCL Solar Rooftop Apply Online, का लिंक भी दिया गया है जिससे बिजली उपभोक्ता यही से ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है. इस पोस्ट में माध्यम से सोलर पैनल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से लेकर सोलर लगाने और Bihar soler subsidy 2022 मिलने तक सभी जानकरी आपको स्टेप बाय स्टेप बताई गई है.
Solar Rooftop Online Application Bihar 2022 Overviews
Post Name Solar Rooftop Online Application Bihar 2022 | सोलर पैनल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बिहार | छत पर लगाये Soler System सरकार देगी पैसा | NBPDCL Solar Rooftop Apply Online
Post Date 21-07-2022
Post Type Bihar Sarkari Yojana
Scheme Name Solar Rooftop Online Application Bihar 2022 (सोलर पैनल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बिहार)
Departments Bihar State Power Holding Company Ltd
Benefit निजी छत पर सोलर पैनल लगाने पर सरकार के द्वारा लगभग 65% तक अनुदान राशी दी जाती है
Subsidy 45% to 65% अनुदान राशी
Apply Mode


Online Apply Start From 22th July, 2022
Years 2022
Official Website NBPDCL || SBPDCL
Official Notification Click Here
Short Info in hindi सोलर रूफटॉप ऑनलाइन आवेदन बिहार 2022:- सोलर रूफटॉप योजना 2022 बिहार जल जीवन हरियाली योजना के तहत चलाई जाती है। इस योजना के तहत निजी छतों पर सोलर पैनल लगाने पर सरकार द्वारा 65% तक की सब्सिडी दी जाती है। इस योजना के तहत आवेदक अपनी निजी छत पर 1 kW से 500 kW तक का सोलर सिस्टम लगाकर अनुदान राशि प्राप्त कर सकता है। इच्छुक आवेदक बिहार सोलर पैनल योजना 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एनबीपीडीसीएल सोलर रूफटॉप अप्लाई ऑनलाइन का लिंक भी दिया गया है ताकि आवेदक भी यहां से ऑनलाइन आवेदन कर सकें। इस पोस्ट में सोलर पैनल के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से लेकर सोलर इंस्टालेशन और बिहार सोलर सब्सिडी प्राप्त करने से लेकर 2022 तक सभी जानकारी आपको स्टेप बाय स्टेप बताई गई है।



Solar Rooftop Yojana 2022 क्या है?

इस योजना की शुरुआत बिहार सरकार जल जीवन हरियाली योजना के अंतगर्त द्वारा बिजली बचाने की उदेश्य से की गई है. इस योजना के अंतगर्त निजी छत पर सोलर पैनल लगाने पर सरकार के द्वारा लगभग 65% तक अनुदान राशी दी जाती है. . इस योजना के अंतगर्त बिजली उपभोक्ता अपने निजी छत और हाऊसिंग सोसाईटी एवं आवास कल्याण सोसाईटी एवं अन्य पर 1 किलोवाट से लेकर 500 किलोवाट तक का Soler System लगकर अनुदान की राशी प्राप्त कर सकता है. Bihar Soler Panel Yojana 2022 हेतु इच्छुक आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. इस योजना के अंतगर्त ऑनलाइन आवेदन करने के बाद NBPDCL और SBPDCL के द्वारा चयनित एजेंसी (Vander) के द्वारा बिजली उपभोक्ता की छत पर सोलर पैनल लगाया जायेगा और इसी एजेंसी के द्वारा सोलर पैनल की देख रेख अगले 5 सालो तक फ्री में किया जायेगा.

Solar Rooftop Online Application Bihar 2022 लगाने हेतु योग्यता
  1. आवेदक NBPDCL और SBPDCL के बिजली उपभोक्ता होना चाहिए
  2. बिजली उपभोक्ता बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए
  3. बिजली उपभोक्ता के पास खुद का घर होना चाहिए जिसके छत पर सोलर पैनल आसानी से लगाया जा सके
  4. बिजली उपभोक्ता के पास हाल ही में जमा किये बिजली बिल की रसीद होनी चाहिए
Solar Rooftop Online Application Bihar 2022 लगाने हेतु कागजत
  1. बिजली उपभोक्ता संख्या
  2. आधार कार्ड
  3. बैंक पासबुक
  4. हाल ही में जमा किये बिजली बिल की रसीद होनी चाहिए
  5. फोटो
  6. मोबाइल नंबर
  7. जमीन का प्रमाण पत्र आदि
Solar Rooftop Yojana 2022 Subsidy मिलाने वाले अनुदान

निजी घरों की छतो पर सोलर पावर प्लांट की अधिष्ठापना में सरकार द्वारा अनुदान निम्नवत है:-




सोलर बिजली प्लांट की क्षमता (किलोवाट में) MNRE द्वारा निर्धारित बेंचमार्क लागत (घरेलु परिसर) (रु.प्रति किलोवाट) सरकार द्वारा देय अनुदान (प्रतिशत में)
Up to 1 kW 46,923 65%
>1 kW up to 2 kW 43,140 65%
>2 kW up to 3 kW 42,020 65%
>3 kW up to 10 kW 40,991 45%

हाऊसिंग सोसाईटी एवं आवास कल्याण सोसाईटी एवं अन्य (अधिकतम 10 किलोवाट प्रति घर के दर से 500 किलोवाट तक)

सोलर बिजली प्लांट की क्षमता (किलोवाट में) MNRE द्वारा निर्धारित बेंचमार्क लागत (घरेलु परिसर) (रु.प्रति किलोवाट) सरकार द्वारा देय अनुदान (प्रतिशत में)
Up to 1 kW 46,923 45%
>1 kW up to 2 kW 43,140 45%
>2 kW up to 3 kW 42,020 45%
>3 kW up to 10 kW 40,991 45%
>10 kW up to 100 kW 38,236 45%
>100 kW up to 500kW 35,886 45%
Solar Rooftop Yojana 2022 online Apply आवेदन प्रक्रिया



आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी या साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा

ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद सोलर पैनल लगाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करे की ऑप्शन पर क्लिक करना होगा

ऑनलाइन आवेदन करते समय बिजली उपभोक्ता संख्या को डालकर मांगे गए सभी जानकारी को स्टेप बाय स्टेप फिल करना होगा. उसके बाद आपको कितना किलो वाट का सोलर प्लांट इंस्टॉल करवाना है उसे सिलेक्ट करना होगा. उसके बाद दिए गए नजदीकी एजेंसी का चयन करना होगा और फिर आपको फॉर्म को फाइनल सबमिट करना होगा

फाइनल सबमिट करने के बाद आपके द्वारा चुने गए एजेंसी के द्वारा आपके छत पर सोलर पैनल स्थापित किया जाता है और सरकार के द्वारा निर्धारित अनुदान अनुदान राशी सीधे एजेंसी के खाते में भेज दिए जाते हैं. बाकि पैस आपको खुद एजेंसी को देने पड़ते है.

Note- बिहार सोलर रूफ टॉप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 जुलाई 2022 को 11 बजे से शुरू है

ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने बिजली ऑफिस में संपर्क कर सकते हैं

Solar Rooftop Yojana 2022 Online Application fee



इस योजना के अंतगर्त 500 रुपया की आवेदन फीस रखी गई है..

Solar Rooftop Yojana 2022 प्लांट लगाने से होने वाले फायदे
  1. सोलर पैनल लगाने से अक्षय उर्जा के उपयोग से पर्यावरण का संरक्षण होगा
  2. छत पर सोलर प्लांट लगाने से घर के तापमान में कमी आएगी
  3. सोलर प्लांट लगाने से बिजली बिल में कमी आएगी
सम्बंधित रूफटॉप मालिक द्वारा भुगतान की जाने वाली राशि की गणना

अनुदान की राशी MNRE (Ministry of New and Renewable Energy) द्वारा निर्धारित बेंचमार्क लागत या निविदा के माध्यम से डिस्कवर रेट में से जो न्यूनतम होगा उस पर निर्धारित होगी

उपभोक्ता को इस योजना अंतर्गत सोलर पावर प्लांट लगवाने हेतु अपने हिस्से की कुल देय राशी (डिस्कवर रेट -सरकार द्वारा अनुदान की राशी) को दो किस्तों में सोलर पावर प्लांट के अधिष्ठापना की प्रगति के अनुसार सीधे वेंडर के खाते में भुगतान करना होगा

सम्बंधित रूफटॉप मालिक को निम्नलिखित पध्दति के अनुसार वेंडर को भुगतान करना होगा

80% समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद आग्रिम भुगतान

शेष 20% प्लांट हेतु आवश्यक सामग्री उपभोक्ता के परिसर में डिलीवर करने के बाद

ज्यादा ज्यादा जानकारी के लिए ये अधिसुचना पढ़े क्लिक् करे
Solar Rooftop Online Application Bihar 2022 Links
Apply Online

NBPDCL || SBPDCL




Official Notification Click Here
Official Website NBPDCL || SBPDCL


The End… Good by…

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *