Bihar Krishi Input Anudan 2023 : बिहार कृषि इनपुट अनुदान आवेदन शुरू 2023

Bihar Krishi Input Anudan 2023 बिहार कृषि इनपुट अनुदान 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गये है | इसे लेकर बिहार सरकार के तरफ से एक आधिकारिक नोटिस जारी कर दी गयी है | ऐसे किसान जो इस योजना के तहत लाभ चाहते है वो जल्द से जल्द जाकर इसके लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करे | इस बार इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ को भी बढ़ा दिया गया है | इस बार किसानो को प्रति हेक्टेयर पहले मिलने वाली राशी से बढ़ा कर दी गयी है |



Bihar Krishi Input Anudan 2023 जिसके बारे में विस्तार से इस post में जानकारी दी गयी है जिसे आप निचे पढ़ सकते है |इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कब से लिए जायेगे | किसान किस प्रकार से इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कर सकते है | इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखे |



Bihar Krishi Input Anudan 2023 Overviews
Post Name Bihar Krishi Input Anudan 2023 : बिहार कृषि इनपुट अनुदान आवेदन शुरू
Post Date 12/04/2023
Post Type  Sarkari Yojana
Scheme Name Bihar Krishi Input Anudan
Department Bihar Agriculture Department
official notice issue date  07/04/2023
Apply Mode Online
Start Date Mention in article 
Last Date Mention in article 
Official website  https://dbtagriculture.bihar.gov.in/
Yojana Short details बिहार कृषि इनपुट अनुदान – 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गये है | इसे लेकर बिहार सरकार के तरफ से एक आधिकारिक नोटिस जारी कर दी गयी है | ऐसे किसान जो इस योजना के तहत लाभ चाहते है वो जल्द से जल्द जाकर इसके लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करे |
Bihar Krishi Input Anudan 2023
Bihar Krishi Input Anudan 2023 बिहार सरकार के तरफ से कृषि इनपुट अनुदान-2023 के तहत वर्ष 2022-23 के रबी मौसम (17 से 21 मार्च) में असामयिक वर्षापात/ओलावृष्टि/आँधी -तूफान के कारण प्रतिवेदित 6 जिलो के 20 प्रखंडो के 299 पंचायतो में क्षतिग्रस्त फसलो के लिए कृषि इनपुट अनुदान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गये है |
इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कैसे करना है कब से इसके लिए आवेदन करना है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने के लिए आप निचे दिए गये लिंक का इस्तेमाल कर सकते है |
इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ

Bihar Krishi Input Anudan 2023 वर्षापात/ओलावृष्टि/आँधी-तूफान के कारण हुई क्षति के लिए निम्नांकित दर से कृषि इनपुट अनुदान देय होगा |

वर्षाश्रित (असंचित) फसल क्षेत्र के लिए 8500/- रूपये प्रति हेक्टेयर |
सिंचित क्षेत्र के लिए 17,000/- रुपये प्रति हेक्टेयर |
शाश्वत/बहुवर्षीय फसल (गन्ना सहित) के लिए 22,500/- रूपये प्रति हेक्टेयर |
यह अनुदान अधिकतम दो हेक्टेयर के लिए ही देय होगा, किसान को इस योजना के अंतर्गत असंचित फसल क्षेत्र के लिए न्यूनतम 1000/- रुपये , सिंचित फसल क्षेत्र के लिए न्यूनतम 2000/- एवं शाश्वत/बहुवर्षीय फसल (गन्ना सहित) क्षेत्र के लिए न्यूनतम 2500/- रुपये अनुदान देय है |

Bihar Krishi Input Anudan 2023 Important dates



ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि :- 10 अप्रैल 2023
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि :- 20 अप्रैल 2023
299 प्रतिवेदित पंचायतो वालो 20 प्रभावित प्रखंडो से संबधित 6 जिलो की सूची

इस बार इस योजना के तहत राज्य के केवल 6 जिलो के 20 प्रभावित प्रखंडो के 299 पंचायतो को दिया जायेगा | इस योजना के तहत जिन जिले के नागरिको को लाभ दिया उसके बारे में निचे जानकारी दी गयी है |

गया
पूर्वी चंपारण
सीतामढ़ी
शिवहर
रोहतास
मुजफ्फरपुर

Bihar Krishi Input Anudan 2023 Important links



For online apply Click Here
Check official notification Click Here
Join Telegram Click Here
Bihar Fasal Chhati Anudan Jila List Click Here
Official website Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *