Bihar Krishi Input Anudan 2023 बिहार कृषि इनपुट अनुदान 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गये है | इसे लेकर बिहार सरकार के तरफ से एक आधिकारिक नोटिस जारी कर दी गयी है | ऐसे किसान जो इस योजना के तहत लाभ चाहते है वो जल्द से जल्द जाकर इसके लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करे | इस बार इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ को भी बढ़ा दिया गया है | इस बार किसानो को प्रति हेक्टेयर पहले मिलने वाली राशी से बढ़ा कर दी गयी है |
Bihar Krishi Input Anudan 2023 जिसके बारे में विस्तार से इस post में जानकारी दी गयी है जिसे आप निचे पढ़ सकते है |इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कब से लिए जायेगे | किसान किस प्रकार से इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कर सकते है | इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखे |
Bihar Krishi Input Anudan 2023 Overviews
Post Name
Bihar Krishi Input Anudan 2023 : बिहार कृषि इनपुट अनुदान आवेदन शुरू
Post Date
12/04/2023
Post Type
Sarkari Yojana
Scheme Name
Bihar Krishi Input Anudan
Department
Bihar Agriculture Department
official notice issue date
07/04/2023
Apply Mode
Online
Start Date
Mention in article
Last Date
Mention in article
Official website
https://dbtagriculture.bihar.gov.in/
Yojana Short details
बिहार कृषि इनपुट अनुदान – 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गये है | इसे लेकर बिहार सरकार के तरफ से एक आधिकारिक नोटिस जारी कर दी गयी है | ऐसे किसान जो इस योजना के तहत लाभ चाहते है वो जल्द से जल्द जाकर इसके लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करे |
Bihar Krishi Input Anudan 2023
Bihar Krishi Input Anudan 2023 बिहार सरकार के तरफ से कृषि इनपुट अनुदान-2023 के तहत वर्ष 2022-23 के रबी मौसम (17 से 21 मार्च) में असामयिक वर्षापात/ओलावृष्टि/आँधी -तूफान के कारण प्रतिवेदित 6 जिलो के 20 प्रखंडो के 299 पंचायतो में क्षतिग्रस्त फसलो के लिए कृषि इनपुट अनुदान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गये है |
इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कैसे करना है कब से इसके लिए आवेदन करना है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने के लिए आप निचे दिए गये लिंक का इस्तेमाल कर सकते है |
इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ
Bihar Krishi Input Anudan 2023 वर्षापात/ओलावृष्टि/आँधी-तूफान के कारण हुई क्षति के लिए निम्नांकित दर से कृषि इनपुट अनुदान देय होगा |
वर्षाश्रित (असंचित) फसल क्षेत्र के लिए 8500/- रूपये प्रति हेक्टेयर |
सिंचित क्षेत्र के लिए 17,000/- रुपये प्रति हेक्टेयर |
शाश्वत/बहुवर्षीय फसल (गन्ना सहित) के लिए 22,500/- रूपये प्रति हेक्टेयर |
यह अनुदान अधिकतम दो हेक्टेयर के लिए ही देय होगा, किसान को इस योजना के अंतर्गत असंचित फसल क्षेत्र के लिए न्यूनतम 1000/- रुपये , सिंचित फसल क्षेत्र के लिए न्यूनतम 2000/- एवं शाश्वत/बहुवर्षीय फसल (गन्ना सहित) क्षेत्र के लिए न्यूनतम 2500/- रुपये अनुदान देय है |
Bihar Krishi Input Anudan 2023 Important dates
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि :- 10 अप्रैल 2023
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि :- 20 अप्रैल 2023
299 प्रतिवेदित पंचायतो वालो 20 प्रभावित प्रखंडो से संबधित 6 जिलो की सूची
इस बार इस योजना के तहत राज्य के केवल 6 जिलो के 20 प्रभावित प्रखंडो के 299 पंचायतो को दिया जायेगा | इस योजना के तहत जिन जिले के नागरिको को लाभ दिया उसके बारे में निचे जानकारी दी गयी है |