नेशनल करियर सर्विस पोर्टल रजिस्ट्रेशन 2022 , National Career Service Portal Registration 2022 , अब ई श्रम कार्ड NCS से ऐसे करे लिंक , NCS Portal 2022 ,

National Career Service Portal Registration 2022 | नेशनल करियर सर्विस पोर्टल रजिस्ट्रेशन 2022 | NCS Portal | www.ncs.gov.in registration

National Career Service Portal Registration 2022:- नेशनल करियर सर्विस पोर्टल NCS की शुरूआत भारत में बेरोजगारों को रोजगार ढूंढने के मकसद से बनाया गया है। अगर आप भी पढ़े लिखे हैं और आपके पास कोई SKILL है और आप अभी तक बेरोजगार हैं, तो आप अपने SKILL और एजुकेशन के आधार पर NCS Portal के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करके आप अपने लायक एक जॉब ढूंढ सकते हैं. जिसकी संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताया जाएगा. जैसे कि National career service portal क्या है? , National Career Service Portal Registration करने के लिए आपके पास क्या-क्या होना चाहिए और www.ncs.gov.in online registration करने के बाद, हमें किस तरह से जॉब प्राप्त होता है. संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से आपको स्टेप बाय स्टेप बताया जाएगा. पोस्ट अच्छा लगे तो प्लीज इसे शेयर करें और आपके मन में कोई भी सवाल हो तो नीचे आप हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताएं

National Career Service Portal Registration 2022
Post Name नेशनल करियर सर्विस पोर्टल रजिस्ट्रेशन 2022 | National Career Service Portal Registration
Post Date 31/07/2022
Post Update Date 31/07/2022
Post Type Job Portal (NCS Job Portal)
Portal Name National Career Service Portal (Job Seeker Portal Govt of India)
Department Ministry of Labour & Employment
Official Website https://www.ncs.gov.in/
Toll Free Number 1800 425 1514
Portal Benefits बेरोजगारों को online रोजगार ढूंढने में मदद करना
Short Info In English National Career Service Portal (NCS) has been launched with the objective of helping the unemployed in India to find employment. If you are also educated and have any skill and you are still unemployed, then on the basis of your skill and education, you can find a job suitable for you by registering through NCS Portal. Whose complete information will be told to you through this article. Like what is the National career service portal? What should you have to do National Career Service Portal Registration and after doing www.ncs.gov.in online registration, how do we get jobs. Complete information will be told to you step by step through this post. If you like the post then please share it and if you have any question then you must tell us by commenting in the comment section below…
National Career Service Portal क्या है? (What Is NCS Portal)

What Is NCS Portal नेशनल करियर सर्विस पोर्टल National Career Service Portal की शुरूआत भारत सरकार के द्वारा ऑनलाइन जॉब ढूंढने की मकसद से किया गया है. अगर आपके पास भी कोई स्किल है. आप बेरोजगार हैं. रोजगार ढूंढ रहे हैं तो आप नेशनल करियर सर्विस पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. National Career Service Portal Registration करने के बाद आपको एक प्रोफाइल बनाना होता है

जिसमें अपना पूरी जानकारी देना होता है कि आखिर आपके पास कौन कौन से स्किल है. आप कौन सा काम ढूंढ रहे हैं. आपका प्रोफाइल नेशनल करियर सर्विस पर आई बहुत सारे ऐसे कंपनीज देखती है और आपके स्किल के अनुसार आपको hire करके जॉब्स प्रोवाइड करती है. नेशनल करियर सर्विस पोर्टल आपके द्वारा दी गई स्किल के अनुसार आई Vacancy की जानकरी आपको आपके द्वारा दिया गई मेल और फ़ोन पर भेजता रहता है. जिसके हिसाब से आप अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने के बाद उस कंपनी के तरफ से इंटरव्यू या फिर एग्जाम लेकर आपके स्किल के अनुसार जॉब्स दिया जाता है. Job Seeker Portal Govt of India

National Career Service Portal उदेश्य (The objectives Of NCS Portal)

The objectives Of NCS Portal:- नेशनल करियर सर्विस पोर्टल का उद्देश्य यह है? कि जो भी भारत के बेरोजगार लोग हैं जो 8वीं,10वीं,12वीं, स्नातक Etc. पास करके बेरोजगार बैठे हुए हैं उन सभी को रोजगार देकर भारत का आर्थिक व्यवस्था सुधारना है। NCS Portal के माध्यम से भारत के कोई भी व्यक्ति अपने स्किल और एजुकेशन के अनुसार ऑनलाइन जॉब ढूंढ सकता है और अपने सपनों को साकार कर सकता है

साथ ही साथ कई बार आपने देखा होगा कि आपके जिले में एक रोजगार मेला लगता है. अगर आप उस रोजगार मेला में भाग लेने लेकर जॉब्स लेना चाहते हैं, तो आपके पास नेशनल करियर सर्विस का रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है। ऐसे में अगर आप भी एक बेरोजगार व्यक्ति है और काम की तलाश में हैं तो आपको National Career Service Portal पर रजिस्ट्रेशन जरूर करना चाहिए जिससे आपको जॉब मिलने में मदद मिल सके.

भारत में युवाओं को मनचाहा रोजगार दिलाने में मदद प्रदान करना
भारत में बढती बेरोजगारी को खत्म करने में हेल्प करना
युवा को आत्मनिर्भर बनाना
भारत में आई भर्ती को जानकरी देते रहना

National Career Service Portal Registation के फायेदे (Benefit Of NCS Portal)

National Career Service Portal पर रजिस्ट्रेशन से आपको अपने स्किल के अनुसार जॉब्स खोजने मदद मिलेगा

National Career Service Portal के समय तरफ से स्टूडेंट्स को फ्री ट्रेनिंग और काउन्सलिंग भी दी जाती है

नेशनल करियर सर्विस पोर्टल से आप फ्री में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं

NCS Portal पर हमें सरकारी जॉब्स के साथ साथ प्राइवेट जॉब्स आसानी से मिल जाता है

नेशनल करियर सर्विस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने वालो को न्यू- न्यू आई भर्तियो का notification मोबाइल और मेल से मिलती रहती है.

इस पोर्टल से फ्रॉड होने की आशंका काफी हद तक कम होती है

बेरोजगारों को रोजगार दिलाने में इस पोर्टल का सहयोग पूरा मिलता है

जिला वार लगाये गए रोगजार मेला में भाग लेने के NCS पोर्टल रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य कर दिया है.

नौकरी आवेदक
नियोक्ता
स्थानीय सेवा प्रदाता
करियर केंद्र
सलाहकार
ट्रेनिंग संस्थान
प्लेसमेंट संगठन
सरकारी विभाग
रिपोर्ट व दस्तावेज

NCS Portal Registration करने के लिए आवश्यक कागजात और जानकारी

जोब्सीकर नाम,पता, एजुकेशन, डेट ऑफ़ बिर्थ, जॉब्स लोकेशन और एक्स्पेरिंस Etc..

आधार कार्ड

मोबाइल नंबर

ईमेल आईडी

रिज्यूमे (Resume)

फोटो

नेशनल करियर सर्विस पोर्टल रजिस्ट्रेशन कैसे करे (NCS Portal Registration Kaise Kare)

NCS Portal Registration Kaise Kare नेशनल करियर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको नेशनल करियर सर्विस पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है.

अब होम पेज पर दिए गए New User Sign Up के बटन पर क्लिक करके मांगे गए सभी जानकारी भरके रजिस्ट्रेशन कर लेना है?

जैसे ही अपना रजिस्ट्रेशन कंप्लीट कर लेते हैं तो आपको एक यूजरनेम और पासवर्ड नेशनल करियर सर्विस पोर्टल के तरफ से दिया जाता है

अब दिए गए यूजरनेम पासवर्ड से लॉगइन करके सबसे पहले आपको अपने प्रोफाइल को कंप्लीट करना होगा

प्रोफाइल को कंप्लीट करने के लिए आपको Update Profile के बटन पर क्लिक करना होगा. और मांगे सभी जानकारी जैसे कि आपका एजुकेशन क्वालिफिकेशन क्या है? बाकी जो भी जानकारी आप से मांग जाएगा. वह सभी जानकारी आपको स्टेप बाय स्टेप फील करना होगा. उसके बाद आपका प्रोफाइल कंप्लीट हो जाएगा..

अब प्रोफाइल कंप्लीट होने के बाद आपके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आपको जॉब का नोटिफिकेशन आपके नंबर या फिर मोबाइल पर भेजा जाएगा. या फिर आप चाहें तो वहीं पर आपके स्किल के रिलेटेड बहुत सारे जॉब मिलेंगे. जिस की अधिसूचना को पढ़कर आप अपनी इच्छा अनुसार अप्लाई के बटन पर क्लिक करके लाई भी कर सकते हैं.

अप्लाई करने के बाद कंपनी की तरफ से आपको मैसेज आते हैं. उस मैसेज के अनुसार आपको जाकर इंटरव्यू देना होता है. उसके बाद आपका सलेक्शन करके आपको जब प्रोवाइड कर दिया जाता है.

ध्यान रहे एनसीएस पर आई कोई भी कंपनी आपसे जब लगाने के नाम पर पैसे की डिमांड नहीं करती है. अगर कोई कंपनी पैसे की डिमांड करती है तब उसका शिकायत नीचे दिए गए नंबर पर कर सकते हैं..

NCS Portal पर जॉब्स कैसे खोजे (NCS Portal Jobs Search Kaise kare)

सबसे पहले आपको नेशनल करियर सर्विस पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
अब आपके सामने होमपेज फुल कर आएगा..
होम पेज पर आपको लोकल सर्विस के टैब पर क्लिक करना होगा..
इसके पश्चात आपको फाइंड जॉब के लिंक पर क्लिक करना होगा..
नेशनल करियर सर्विस पोर्टल..
अब आपके सामने फॉर्म खुलकर आएगा. जिसमें आपको कीवर्ड, जॉब लोकेशन, एक्सपेक्टेड सैलेरी तथा ऑर्गेनाइजेशन टाइप सिलेक्ट करके सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा..
जैसे ही आप सर्च के बटन पर क्लिक करेंगे जॉब की सूची आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर खुलकर आ जाए..

NCS Portal जॉब्स अप्लाई कैसे करे (NCS Jobs Apply Online)

नेशनल करियर सर्विसेज के माध्यम से जैसे ही आप ऑनलाइन जॉब्स सर्च कर लेते है तो. वही पर Apply Online का बटन मिलेगा. जिस पर क्लीक करके अप्लाई कर सकते है.. अप्लाई करने के बाद आपको कंपनी के तरफ से कॉल या massage करके इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. उसके बाद आपका सिलेक्शन कर आपको जॉब्स दिया जाता है.

NCS Portal Important Links
Forget User Name Click Here
Forget Password Click Here
Jobs Search Click Here
NCS Login Click Here
NCS Registration Click Here
Official Website Click Here

The End…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x